कभी

कभी तुझे देखा कभी तुझे चाहा

मगर ये गिला है कि कह ना सके हम

कभी तुझे सुना कभी तुझे पाया

मगर ये गिला है कि मिल ना सके हम

कभी तुझे जाना कभी तुझे माना

मगर ये गिला है कि जुड़ ना सके हम

कभी तुझे भूले कभी तुझे ढूँढा

मगर ये गिला है कि गुम हो गए तुम

कभी तुझसे बोले कभी हम लड़े भी

मगर ये गिला नहीं कि जिए ही नहीं हम

Leave a comment