जुस्तजू

जो गर तेरी राह में

हम फ़ना हो जाते

तो शायद हम आसमाँ से

पार हो जाते

मगर ये हो ना सका

तेरी याद ने हमें

जीने ना दिया

तेरी जुस्तजू ने हमें

फ़ना होने ना दिया

अब तो बस यही ख़्वाब है बाक़ी

तेरी खबर तो मिले

तेरी जुस्तजू तो रहे

Leave a comment